Former India selector Sarandeep Singh has revealed that the selection committee had the opinion that Dhoni should have played in the T20 World Cup that was supposed to take place in Australia in October 2020. But he said that Covid-19 might have played a part in his thinking. Due to the global pandemic, ICC decided to postpone the T20 World Cup in Australia last year to 2022.
महेंद्र सिंह धौनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिससे फैंस आश्चर्यचकित थे। इतना ही नहीं, चयनकर्ताओं का भी ऐसा ही रिएक्शन था, क्योंकि एमएस धौनी एक साल से अधिक समय तक नहीं खेले थे, क्योंकि धौनी ने 2019 के एकदिवसीय विश्व कप के बाद क्रिकेट से विश्राम लिया हुआ था। हालांकि, फैन्स को उम्मीद थी कि धौनी टी20 विश्व कप में खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2020 से पहले रिटायर होने का फैसला किया था।अब चयनकर्ताओं की समिति के सदस्य रहे सरनदीप सिंह ने खुलासा किया है कि चयन समिति चाहती थी कि एमएस धौनी टी20 वर्ल्ड कप खेलें, क्योंकि वे फिट थे।
#MSDhoni #SarandeepSingh #T20WC2020